लास एजिल्स,साल 2009 में हॉलीवुड की फिल्म ‘अवतार’ ने दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और आंकड़ा 2,8 अरब डॉलर पर जाकर रुका था। इसके बाद से इसके सीक्वल की खबरें गर्म हो गई थीं। अब लगभग आठ साल बाद इसके सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, और इस 3डी फिल्म का बजट लगभग एक अरब डॉलर से ज्यादा पहुंचने का अनुमान है। दिलचस्प यह है कि जेम्स कैमरून ‘अवतार’ के चार पार्ट्स को एक साथ ही शूट कर डालेंगे। फिल्म ‘अवतार’ 3डी में थी और एक अलग ही दुनिया के बारे में थी। ऐसी दुनिया जो फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने गढ़ी थी। अलग भाषा, अलग डील-डौल के लोग और एकदम अलग दुनिया। इससे पहले पीटर जैक्सन ने ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ के तीन पार्ट एक साथ शूट किए थे। जेम्स कैमरून को इस तरह की भव्य फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है। जेम्स कैमरून इससे पहले टर्मिनेटर-2 और टाइटैनिक जैसी फिल्में भी बना चुके हैं। अवतार का दूसरा पार्ट 18 दिसंबर, 2020 को रिलीज होगा जबकि दूसरा इसके एक साल बाद आने की बात कही गई है, जबकि बाकी दो पार्ट 2024 और 2025 के दिसंबर में रिलीज होंगे। इस तरह आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जेम्स कैमरून इस बार किस तरह का धमाल करने जा रहे हैं।
दुनिया की सबसे महंगी फिल्म एक बार में ही शूट होगी
