इस्लामाबाद,पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में अमेरिकी प्रशासन की दक्षिण एशियाई नीति में भारत को अधिक महत्व दिए जाने और पाकिस्तान पर आतंकी समूहों के संरक्षण देने का आरोप लगाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की गई। संसद के निचले सदन में पारित प्रस्ताव में अफगानिस्तान में नाटो सेना के प्रमुख जनरल जॉन निकोलसन के बयान को भी खारिज कर दिया गया, जिसमें उन्होंने अफगान तालिबान की पाकिस्तान में उपस्थिति की बात कही थी।
पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली के प्रस्ताव में अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों की आलोचना की गई। नेशनल एसेंबली में अफगानिस्तान में नाटो कमांडर जनरल निकोलसन के बयान की भी आलोचना की गई, जिसमें उन्होंने कहा है कि क्वेटा और पेशावर में तालिबान शूरा मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने अफगानिस्तान एवं दक्षिण एशिया नीति की घोषणा करते हुए पाक पर आतंकी गुटों को सहयोग करने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की थी। उन्होंने पाकिस्तान सरकार को सीधी चेतावनी दी थी कि अगर उसने यह क्रम जारी रखा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
पाक संसद में ट्रंप के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित