रायपुर,मुंबई में अधिक बारिश से कई ट्रेने प्रभावित हुई हैं और कई ट्रेनों की रूटों को भी अलग की है। नागपुर मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने और मुंबई में ताबड़तोड़ बारिश ने छत्तीसगढ़ की ट्रेनों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। दोनों कारणों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दर्जन भर से अधिक ट्रेनें प्रभावित हैं। मुंबई में बारिश की वजह से हावड़ा मुंबई मेल और गीतांजलि एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा है। जबकि अंत्योदय, कुर्ला हावड़ा डीलक्स समेत कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। कुछ ट्रेनों को रीशिड्यूल भी किय गया है। ट्रेनों को लगातार प्रभावित होने की वजह से यात्रियों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
मेल और गीतांजलि रद्द होने से यात्री मुंबई और रायपुर में ही फंस गये हैं। मुंबई की मौसम को देखते हुए अगले एक दो दिन और परेशानी हो सकती है। ट्रेनों के लगातार रद्द और डायवर्ट होने से हजारों यात्रियों को टिकटों को रद्द करना पड़ रहा है। स्टेशन के पूछताछ और टिकट रद्द करने वाले काउंटर में बुधवार को दिन भर भीड़ लगी रही। जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट कराया है, वे इसी माध्यम से रद्द भी करा रहे हैं। हालांकि ऑनलाइन टिकट वैंâसिल कराने वालों को अपनी राशि वापस पाने के लिए महीने भर इंतजार करना पड़ सकता है। उन्हें लंबी प्रक्रिया के बाद राशि का भुगतान किया जायेगा।
मुंबई में बारिश ने छत्तीसगढ़ की ट्रेनों को किया प्रभावित