नई दिल्ली, दिल्ली के बवाना विधानसभा में उपचुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पुराने रंग में नजर आए। बुधवार को उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर जुबानी हमला बोला। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल मोहल्ला क्लीनिक और जहां झुग्गी, वहीं मकान दिलाने की दिल्ली सरकार की योजनाओं से जुड़ी फाइलें मंजूर नहीं कर रहे हैं और इन मसलों पर राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर एलजी फाइल मंजूर करते हैं, तो उन्हें गरीबों की दुआ मिलेगी, नहीं तो बद दुआ मिलेगी। पंजाबी बाग की एक झुग्गी बस्ती में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन करने के बाद केजरीवाल ने बताया कि पिछले दो सालों में दिल्ली में १२००० से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ है। वहीं, ३६ कॉलोनियों में एक साथ १,२०० सामुदायिक शौचालय चालू हो गए, जबकि अगले कुछ महीनों में ७००० अतिरिक्त तैयार होंगे। केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि अप्रैल में पूरी दिल्ली खुले में शौचालय से मुक्त हो जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार गरीबों के लिए खूब काम रही है। जहां झुग्गी वहीं मकान दिलाने की योजना भी तैयार है। लेकिन इस फाइल को उपराज्यपाल ने रोक रखा है। अगर वह आज इसे मंजूरी दे दें तो अगले दिन काम शुरू हो जाएगा। साथ ही मोहल्ला क्लीनिक की फाइल को भी अटकाने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने नसीहत दी कि गरीबों को सुविधाओं को देने के मामले में उपराज्यपाल को राजनीति नहीं करनी चाहिए। इसे पास करने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इससे गरीबों की दुआ मिलेगी। साथ ही चेतावनी भी दी कि काम न होने पर गरीब बद्दुआ देंगे। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के मामले में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह दिल्लीवालों की सेहत से जुड़ा मसला है। उपराज्यपाल को इसे तत्काल मंजूर करना चाहिए। देरी से दिल्लीवासी परेशान हो रहे हैं।
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की फाइल LG ने रोकी केजरी ने कहा फाइल नामंजूर की तो गरीब देंगे बद दुआ