लखनऊ, उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 अगस्त को लखनऊ में किसानों को कर्ज माफी का सर्टिफिकेट देंगे। इससे उप्र के 86 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
योगी सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में ही किसानों के फसली कर्ज माफ करने का फैसला किया था। हालांकि ये सुविधा सिर्फ लघु और सीमांत किसानों को ही मिलेगी, जिनके पास पांच एकड़ खेती वाली जमीन है और जिन्होंने एक लाख रुपए तक का कर्ज ले रखा है। बैंकों से ली गई जानकारी के अनुसार, किसानों के कर्ज माफ करने के लिए यूपी सरकार को 34 हजार करोड़ रुपए की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। अब योगी सरकार उनके इस वादे को पूरा करने जा रही है।
17 अगस्त को किसानों के कर्ज माफ करेगी योगी सरकार
