फर्जी डीएड कॉलेज संचालकों के खिलाफ दर्ज होगी FIR

भोपाल, फर्जी तरीके से संचालित डीएलएड कॉलेज संचालित करने के मामले में यदि आवश्यकता हुई तो तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी। कॉलेजों को बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। यह बात विधानसभा में ध्यानाकषर्ण सूचना पर स्कूल शिक्षामंत्री कुंवर विजय शाह ने अपने वक्तव्य में कही। दरअसल सदस्यगण चौधरी मुकेश सिंह, ठाकुरदास नागवंशी एवं वेलसिंह भूरिया ने सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए बताया था कि छतरपुर जिले के जसगुवा, बिजावर में शासकीय रामकृष्ण मेमोरियल बीएड कॉलेज खोला गया है। इसके बाद फर्जी तरीेक से इसी स्थान पर एक अशासकीय डीएड कॉलेज खोल दिया गया। सदस्यों ने सदन को बताया कि एक ही भवन में दोनों कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। डीएड में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ने हेतु भवन ही नहीं हैं। इसके साथ ही उक्त कॉलेज प्रबंधन द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा रुपए वसूलने से लेकर अन्य अनियमितताएं की जाने की बात सदन में रखी। इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री शाह ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि उक्त कॉलेज माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध् नहीं है। अत: ऐसे किसी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया नहीं की जा रही है। मंत्री ने यहां यह जरुर बताया कि राष्ट्रीय अध्यपाक शिक्षा परिषद की सूची अनुसार इसी पते पर एक अन्य अशासकीय डीएलएड महाविद्यालय पीताम्बर पीठ शिक्षा प्रसारणीय इंस्टिट्यूट के नाम से संचालित है। मंत्री शाह ने सदन को आश्वस्त किया कि फर्जी तरीके से अशासकीय डीएलएड कॉलेज संचालित करने के संबंध में संभागीय अधिकारी को तत्काल छतरपुर जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद को मान्यता समाप्त करने हेतु लेख किया जाएगा। यदि आवश्यकता हुई तो तत्काल एफआईआर दजर् की जाएगी। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कॉलेजों को बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *