नई दिल्ली, लाखों युवा हर साल आईएएस बनने का सपना देखते हैं| इसके लिए लाखों छात्र-छात्राएं हर साल यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारियां कर परीक्षा देते हैं| युवाओं का सपना आईएएस बनने का होता है
प्रधानमंत्री कार्यालय अब यूपीएससी परीक्षा के बिना भी सीधे आईएएस का पदभार देने की तैयारी कर रही है| निजी क्षेत्र के कार्यकारी अब सीधे इन सेवाओं में आ सकेंगे जो कभी यूपीएससी के माध्यम से भरे जाते थे बिना परीक्षा के अब उपसचिव, निदेशक और संयुक्त सचिव के पदों पर निजी क्षेत्र के पेशेवरों को सीधे नियुक्त करने का निर्णय सरकार करने जा रही है|
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सचिवालय ग्रह रक्षा कार्मिक तथा कारपोरेट मंत्रालयों को छोड़कर अन्य मंत्रालयों के 40 पदों पर सीधे भर्ती करने की कार्यवाही शुरू कर दी है| उल्लेखनीय है इसके पूर्व भी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दो संयुक्त सचिव स्तर के पद जो आईएएस नहीं थे| उनकी नियुकित की दी है| प्रधानमंत्री कार्यालय ने निजी क्षेत्र के प्रशासकीय अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविदों को आईएएस अधिकारियों के समान स्तर पर सीधी भर्ती करने के लिए पात्रता नियम और मानदंड तैयार करने के लिए निर्देश जारी किए हैं| जल्द ही अब संयुक्त सचिव स्तर पर बिना यूपीएससी की परीक्षा के बिना भी लोगों को नियुक्त किया जा सकेगा।
सिविल सर्विस परीक्षा के बिना भी बन सकेंगे IAS
