लखनऊ,बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य के रायबरेली ज़िले के ऊँचाहार क्षेत्र में गत दिनों ब्राह्मण समाज के पाँच युवकों की हुई सामूहिक नृशंस हत्या को ’प्रदेश में बीजेपी सरकार के जंगलराज की तरफ बढ़ते कदम’ की संज्ञा देते हुये कहा है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के मामले मे योगी सरकार विफल साबित होती हुई नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि बसपा कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले को पुरजोर तरीके से सदन में उठायेगी। इसके अलावा बसपा मुखिया ने सूबे में बाढ़ के हालात होने और इस दिशा में सरकार की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाये हैं।
बसपा मुखिया मायावती ने सोमवार को यहां जारी बयान में बताया कि रायबरेली ज़िले के ऊँचाहार क्षेत्र में गत दिनों ब्राह्मण समाज के पाँच युवकों की हुई सामूहिक नृशंस हत्या के मामले को काफी गंभीरता से लेते हुये पार्टी स्थानीय पदाधिकारियों के साथ-साथ, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र को भी पीड़ित परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने व उनको न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास करने का निर्देश दिया है।
पांच ब्राम्हणों की सामूहिक हत्या का मुद्दा विधानसभा में उठायेगी बसपा-मायावती
