भोपाल,विश्व पर्यावरण दिवस पर सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अपेक्स बैंक परिसर में अशोक का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने सहकारिता विभाग को निर्देशित किया कि हर सोसायटी और विभागीय परिसर में छायादार और दीर्घकालीन पौधों का रोपण सुनिश्चित करें। इसके लिए राज्य संघ और बीज संघ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण सिर्फ एक दिन की गतिविधि न हो, बल्कि मास्टर प्लान बनाकर पूरे वर्ष इसे संरक्षित और संवर्धित किया जाए।
मंत्री सारंग ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। उन्होंने नदियों, पर्वतों और पेड़ों की पूजा की परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा कि यह हमारी विरासत है जिसे विकास के साथ जोड़ना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सोच का समर्थन करते हुए कहा कि उद्योगों के साथ-साथ वनों का विकास भी जरूरी है।
सहकारिता विभाग करेगा सुनियोजित पौधरोपण