इंदौर। सिमरोल क्षेत्र के आशापुरा जंगल में मिले कोरियोग्राफर अमित पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए प्रेम प्रसंग के चलते रची गई साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए तीन आरोपियों दो युवकों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 3 जून को यह मामला तब सामने आया जब 26 वर्षीय कोरियोग्राफर अमित पाल का शव जंगल के एक नाले में पड़ा मिला। मृतक की पहचान अन्नपूर्णा क्षेत्र की सिल्वर ऑक्स कॉलोनी निवासी के रूप में हुई थी। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हुआ, जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी जयेश पाल को शक था कि उसकी प्रेमिका के कोरियोग्राफर अमित पाल से नज़दीकी संबंध हैं। इसी रंजिश में जयेश ने अपने दोस्त गणेश पंवार और एक नाबालिग के साथ मिलकर अमित को जंगल में शराब पीने के बहाने बुलाया और वहां गला घोंटकर व पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पत्थरों से ढंककर छिपाने की कोशिश की गई।
कोरियोग्राफर के प्रेम प्रसंग से खफा होकर रंजिश में की थी हत्या, तीन गिरफ्तार
