जयपुर,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज एंजियोप्लास्टी की गई है। उन्हें सबेरे तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था, एक धमनी में 90 फीसदी ब्लॉकेज के बाद डाक्टरों ने एक स्टेंट लगाया गया है। मुख्यमंत्री का इलाज राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ सर्विसेज में पंजीकरण करवाकर किया जा रहा है। अब उन्हें दो से तीन दिन तक जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के आइसीयू में ही रखा जाएगा। सवाई मान सिंह अस्पताल के डा. सुधीर भंडारी ने कहा कि वह पोस्ट कोविड परेशान थे। एक-दो दिन से उनकी छाती व पीठ में दर्द और दाहिने हाथ में भारीपन के असामान्य लक्षण थे। ऐसे में गुरुवार रात को उनका चेकअप किया गया। देर रात ईसीजी की गई। शुक्रवार सुबह फिर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाना पड़ा था।