रीवा, जिले के सोहागी पहाड़ पर गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं। हादसा तब हुआ जब मऊगंज के भमरा गांव का जायसवाल परिवार प्रयागराज से गंगा स्नान कर ऑटो से लौट रहा था। तभी ट्रक (UP 45 AT 9728) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और ऑटो पर पलट गया। ट्रक में सीमेंट की सीटें लदी थीं, जो ऑटो पर गिर गईं।
मौके पर चार की मौत हुई, जबकि तीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में रामजीत जायसवाल, उनकी पत्नी पिंकी, बेटियां अम्बिका और अदिति, भतीजे-भतीजियां और परिजन शामिल हैं। हादसे के बाद सोहागी घाटी में तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे क्रेन की मदद से ट्रक हटाकर बहाल किया गया। एसडीएम, एसडीओपी और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत कार्य किया गया।
सोहागी पहाड़ पर भीषण सड़क हादसा, सात की मौत, तीन घायल