भिंड, लहार उप जेल में कैदियों से मारपीट के मामले में जेल प्रहरी सोनू सिंह कुशवाह को निलंबित कर दिया गया है। जांच में सामने आया कि प्रहरी ने डंडे से कैदियों की पिटाई की, जिससे उनके शरीर पर चोट के लाल-नीले निशान पाए गए। आरोपी ने अवकाश पर होने का दावा किया, लेकिन कोई प्रमाण नहीं दे सका। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित किया। निलंबन अवधि में वह भिंड मुख्यालय में रहेगा और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करेगा।
कैदियों से मारपीट पर जेल प्रहरी निलंबित