मुंबई,महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग-2021 के सिविल जज जूनियर लेवल एवं मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 9 से 17 जनवरी, 2023 तक आयोग के प्रधान कार्यालय में आयोजित किये गये. इन साक्षात्कारों के आयोजन के बाद, उम्मीदवारों की सामान्य योग्यता सूची के साथ-साथ अनंतिम अनुशंसा सूची आयोग की वेबसाइट पर उसी दिन केवल 5 घंटे के भीतर प्रकाशित की गई है। आयोग के अनुसार, उम्मीदवारों को 24 जनवरी, 2023 तक ऑप्ट आउट विकल्प प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके बाद, योग्यता सूची के साथ अंतिम अनुशंसित सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।
महाराष्ट्र में सिविल जज साक्षात्कार के पांच घंटे बाद ही घोषित हो गई योग्यता सूची
