बीजेपी इस बार अनुशासन पर पड़ी नरम, काउंसिलिंग से सुलझेंगे मामले
भोपाल, भाजपा को विधानसभा चुनाव से पहले जिन जिलों में जनाधार कम होने की चिंता सता रही है, वहां भितरघाती नेताओं पर अनुशासन का डंडा चलाने के बजाय नरम रवैया अपनाते हुए काउंसिलिंग कर समझाइस दी जाएगी। पार्टी ने अनुशासन हीनता की हलकी-फुलकी शिकायतों को बंद करने का ही निश्चय किया है। पार्टी को उज्जैन,रतलाम,रीवा,बुरहानपुर,ग्वालियर,जबलपुर,सिंगरौली,सतना,शहडोल,उमरिया,मुरैना,कटनी […]