होशंगाबाद, प्रदेश के होशंगाबाद मे तीन पुरुष ओर एक महिला पुलिस कर्मियो द्वारा अन्य महिला के साथ मिलकर चलाये जा रहे हनीट्रैप गैंग मामले में शामिल पुलिस से बर्खास्त किए गए सब इंस्पेक्टर जय नलवाया सहित 4 पुलिसकर्मी और एक अन्य महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियो मे शामिल एसआई, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति मांझी, कांस्टेबल मनोज वर्मा, कांस्टेबल ताराचंद जाटव और महिला सुनीता ठाकुर के खिलाफ अपराधिक षड्यंत्र, धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने सहित अन्य धाराओ मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाने तैनात रहने के दौरान सब इंस्पेक्टर जय नलवाया, महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक मनोज वर्मा, एसडीओपी कार्यालय के आरक्षक ताराचंद जाटव ने सुनीता ठाकुर के साथ मिलकर कुछ लोगों को हनीट्रैप जाल में फंसाया था। इसके बाद ब्लैकमेल कर उन लोगो से लाखो रुपए ऐंठ लिये गये। मामले की शिकायत के बाद एसआई नलवाया को एक जुलाई को बर्खास्त किया गया था। वही महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, ताराचंद जाटव व मनोज वर्मा को भी बर्खास्त किया जा चुका हैं। आरोपी पुलिसकर्मियो के बर्खास्त होने के करीब 40 दिन बाद वर्दी को दागदार करने वाले चारों पुलिसकर्मी और महिला के खिलाफ बीती रात प्रकरण दर्ज कर लिया गया। वही ब्लैकमेलिंग के मामले में बर्खास्त एसआई जय नलवाया को स्टे मिला है। एसआई नलवाया की बर्खास्ती के आदेश पर मप्र हाईकोर्ट की जस्टिस नंदिता दुबे की एकल पीठ ने रोक लगा दी है। एकल पीठ ने गृह विभाग, डीजीपी और डीआईजी होशंगाबाद को नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब मांगा है। सुत्रो के अनुसार इसके साथ ही महिला प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी, आरक्षक ताराचंद जाटव और मनोज वर्मा ने भी स्टे ले आए हैं, लेकिन फिलहाल इन तीनों के स्टे की अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी है। वही पुलिस अधिकारियो का कहना था कि जल्द ही सभी आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जायेगे, ऐसे मे स्टे मिलने के बाद उनकी गिरफ्तारी मे मुश्किल आ सकती है।
हनीट्रैप गैंग मे शामिल बर्खास्त पुलिसकर्मियो सहित महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज
