नड्डा बोले मप्र में डेढ़ साल तक थी दक्षिणा और ट्रांसफर वाली सरकार

भोपाल, भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा। गुरुवार को हुई कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा – डेढ़ साल में आप भूल गए थे कि कांग्रेस की सरकारें कैसे चलती हैं। डेढ़ साल तक दक्षिणा और ट्रांसफर वाली सरकार आ गई थी। डेढ़ साल में ही आपको समझ मे आया कि अंधेरे और उजाले में क्या फर्क होता है? अमावस्या और पूर्णिमा का क्या फर्क होता है? भ्रष्टाचार और ईमानदारी की सरकार कैसे चलती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतना पतन हो गया है, वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते-करते देश की आलोचना करने लगते हैं। कमलनाथ ने पिछले दिनों कहा कि भारत महान नहीं, बदनाम है। यह कांग्रेस की मानसिकता है।
नड्डा ने कहा – एक ऐसा कालखंड आया, जब मप्र में दूसरी तस्वीर देखने को मिली। 15 साल की सरकार के कारण आप भूल गए थे कि कांग्रेस की सरकारें कैसे चलती हैं? डेढ़ साल के कांग्रेस के कार्यकाल में आपको वह भी देखने को मिला। भाजपा ने मप्र में लंबे समय में करीब 15 साल तीन टर्म की सरकार देखी, सरकार चलाई है। शिवराज सिंह के नेतृत्व में मप्र को विकास की दिशा में ले जाने में काफी तरक्की की। प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश और संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित 27 पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं।
सिंधिया सही विचारधारा के
नड्डा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मिशन कमीशन में बदल गया था। हर एक वर्ग को धोखे के सिवाय कुछ नहीं मिला। सिंधिया सही विचारधारा के थे इसलिए हमारे साथ आए। कोरोना काल का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा पिछले डेढ़ साल में सारी पार्टियां आईसीयू में चली गईं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटा रहा। जेपी नड्डा ने कोरोना से निपटने और वैक्सिनेशन महाअभियान के लिए मप्र सरकार और संगठन की तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *