नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एमएसपी पर इस बार खाद्यान्न की रिकार्ड खरीदारी हुई है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा के किसानों को उनकी फसल का भुगतान पहली बार सीधे उनके बैंक खाते में किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को आर्थिक लाभ की आठवीं किस्त जारी करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने यह बात कही।आठवीं किस्त के तहत विश्व की सबसे बड़ी डीबीटी योजना के माध्यम से 20,000 करोड़ से अधिक की राशि सीधे लाभार्थी किसानों के खातों में भेजी गई है। इस मौके पर मोदी ने कहा कि इस साल अब तक पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी अधिक गेहूं की खरीद हुई है और इस खरीद के भुगतान के तौर पर 58,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचाया जा चुका हैं। इस मौके पर मोदी ने कहा, किसान मंडियों में माल बेच रहा है और पैसा सीधे उनके बैंक खाते में पहुंच रहा है। पंजाब और हरियाणा के हजारों किसानों को पहली बार इस सुविधा का लाभ मिल रहा है।इस मार्केटिंग सत्र में पंजाब के किसानों को अब तक 18,000 करोड़ रुपये और हरियाणा के किसानों को 9,000 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में इससे पहले किसानों को उनकी फसल खरीद के लिए भुगतान एजेंटों के द्वारा होगा रहा है।इस बार भुगतान प्रणाली में बदलाव कर सभी को सीधे बैंक खातों में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू की गई है।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि योजना के तहत पश्चिम बंगाल के सात लाख से अधिक किसानों को पहली बार योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार का हर समय यह प्रयास रहा है कि देश के सभी किसानों को योजना का लाभ उपलब्ध हो। तोमर ने कहा कि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 1.35 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।