लापरवाही की…अब घर पर रहिए, रतलाम नौ दिन, खरगोन, कटनी और बैतूल में सात दिन तक सब लॉक रहेगा

भोपाल/ जबलपुर/ छिंदवाड़ा, मप्र के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो गया। यह सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी 60 घंटे का रहेगा। वहीं रतलाम जिले में नौ दिन तक लॉकडाउन रहेगा। खरगोन, कटनी और बैतूल में सात दिन तक सब लॉक रहेगा। भोपाल के कोलार में भी शुक्रवार शाम से नौ दिन के लिए लॉक हो गया है। इससे पहले छिंदवाड़ा में गुरुवार रात 8 बजे से लगातार सात दिन के लिए लॉकडाउन शुरू हो गया है।
मप्र में कोरोना की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 4882 नए केस मिले हैं। यह आंकड़ा 10 अप्रैल तक 5 हजार के पार हो जाएगा। प्रदेश में अब मौतों का आंकड़ा 4136 हो गया है। 8 अप्रैल को दर्ज 23 मौतें भी शामिल हैं। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 30,486 हो गई है। वहीं 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा इंदौर में 887 केस सामने आए हैं। भोपाल में 686, जबलपुर में 326 और ग्वालियर में 298 संक्रमित मिले हैं।
-दिल्ली में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद
देश में कोरोना वायरस के मामले बेहताशा गति से बढ़ रहे हैं। हर राज्यों से आने वाले नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा भी की। आज 1 लाख 32 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में रिकॉर्ड है। पिछले 24 घंटे में 780 मौतें हुई हैं। कई राज्यों में पाबंदियां लगाई गई हैं। ज्यादातर जगह नाइट कफ्र्यू लगा हुआ है। यूपी के कुछ जिलों में नाईट कफ्र्यू की घोषणा के बाद सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम करने के लिए भी यूपी सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं। वहीं टीकाकरण की बात करें तो अभी तक कुल 9,43,34,262 खुराकें दी जा चुकी हैं। कोरोना वायरस से जुड़े हर अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *