इंदौर, अस्पताल से कोरोना के मरीजों का सामान चोरी होने की जानकारी मिली है। बीती रात भी एक महिला के शव से बदमाशों ने गहने चुना लिए। परिवार ने अस्पताल में लापरवाही किए जाने का भी आरोप लगाया। सुखलिया निवासी महिला के बेटे ने बताया कि दो दिन पहले मां की हालत बिगड़ने पर उन्हें एमटीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब से ही उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल में इलाज के दौरान कई बार लापरवाही सामने आई। इसकी शिकायत भी उन्होंने की, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। यहां तक कि कर्मचारियों ने अस्पताल से इंजेक्शन खरीदने के लिए उन पर दबाव डाला। जब पांच हजार कीमत बताई गई तो उन्होंने बाहर से इंजेक्शन लाकर दिया, लेकिन उनकी मां को इंजेक्शन नहीं लगाया। इसके चलते हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।
इंदौर के कोरोना अस्पताल में महिला के शव से गहने हो गए चोरी
