मुंबई, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का हाल ही में नया गाना कैसनोवा रिलीज हुआ है, जिसे फैंस खूब पसन्द कर रहे हैं। अब इस गाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और उनकी कथित गर्लफ्रेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में दिशा टाइगर के गाने पर थिरकती दिख रही है। दिशा पाटनी का ये वीडियो उनके एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में दिशा टाइगर के गाने ‘कैसनोवा’ पर लिप्सिंग करती दिख रही हैं। उनके एक्सप्रेशंस कमाल के लग रहे है। वीडियो में वो काफी क्यूट लग रही है। वहीं, फैंस इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
टाइगर ने जब इस गाने का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, उस समय भी दिशा पटानी ने कमेंट करते हुए लिखा था,’ किल्ड इट।’ ‘कैसनोवा’ में टाइगर श्रॉफ अपने डांसिंग अवतार में नज़र आ रहे हैं। यह एक अपबीट सॉन्ग है।
टाइगर का ये दूसरा गाना हैं। इससे पहले उन्होंने अपना पहला सिंगल ‘अनबिलिवेबल’ रिलीज़ किया था, जिसमें उनका अंदाज और डांस देखकर लोगों ने उनकी खूब तारीफ किया था। वहीं, चार दिन पहले रिलीज हुई इस गाने पर अबतक 7,032,279 व्यूज आ चुके है और लगातार व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं। दिशा की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही प्रभुदेवा निर्देशित ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में अपने ‘भारत’ के को-स्टार सलमान खान के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा दिशा में मोहित सूरी की ‘एक विलेन 2’ में दिखाई देंगी।
टाइगर श्रॉफ के नये गाने कैसनोवा पर दिशा पटानी का ये था रिएक्शन
