इंदौर,तेज बरसात के चलते नर्मदा में आई बाढ़ के कारण जलूद में नदी किनारे बने सारे सम्पवेल पंप डूब गए हैं। इसके साथ ही नदी के पानी में कचरा आ रहा है। नर्मदा में आई बाढ़ की वजह से शहर की कई कालोनियों में जल संकट पैदा हो गया, क्योंकि 12 टंकियां पूरी तरह खाली रह गई और 11 से ज्यादा टंकियां अपनी क्षमता के अनुसार नहीं भराई। इस कारण लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिला, क्योंकि टंकी कम भराने से पानी पूरी तरह प्रेशर से नहीं छोड़ा जा सका। अन्नपूर्णा, राजमोहल्ला, सदर बाजार, गांधी हॉल, खजराना, स्कीम 71, तुकोगंज, स्कीम 94, सर्व सुविधा नगर, छत्रीबाग और मल्हार आश्रम टंकी अपनी क्षमता से कम भराई।