वीके माहेश्वरी को एडीजी एसटीएफ और रुचिवर्धन को रतलाम का डीआईजी बनाया गया

भोपाल,राज्य शासन ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा के आठ वरिष्ठ अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। एडीजी शिकायत वीके माहेश्वरी को एडीजी एसटीएफ बनाया गया है। वहीं रुचि वर्धन मिश्र को रतलाम की डीआईजी बनाया गया है।
अन्य तबादलों में एडीजी नारकोटिक्स कैलाश मकवाना को एडीजी अअवि पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी पर एसके झा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार बनाया गया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय डॉ. एस डब्ल्यू नकवी को एडीजी नारकोटिक्स बनाया गया है। एडीजी एसटीएफ अशोक अवस्थी को एडीजी शिकायत बनाया गया है। वहीं रतलाम डीआईजी गौरव राजपुत को डीआईजी पुलिस मुख्यालय तथा डीआईजी पुलिस मुख्यालय तिलक सिंह को डीआईजी खरगोन बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *