भदोही में मरकज पर पुलिस का छापा, 11 बांग्लादेशी नागरिकों समेत 14 को आइसोलेशन में भेजा

भदोही, जिले में पुलिस ने तब्लीग जमात के मरकज पर मंगलवार को छापा मार कर वहां से 11 बांग्लादेशी नागरिकों सहित कुल 14 लोगों को सरकारी अस्पताल में जांच के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि यह सभी लोग 27 फरवरी को ढाका से चलकर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन मरकज गये थे। वहां से लौटकर यह 14 लोगों का दल शहर के काजीपुर स्थित मरकज के बने गेस्ट हॉउस में गत चार मार्च से रुका था। इनमें असम का एक और पश्चिम बंगाल के दो युवक भी शामिल हैं। इन लोगों ने पिछले 25 दिनों के दौरान जगह-जगह लोगों से मिलकर धर्म का प्रचार-प्रसार किया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों ने चार मार्च के बाद से गेस्ट हाउस और काजीपुर स्थित एक मस्जिद में कई धार्मिक आयोजन भी किये, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया गेस्ट हाउस में कर्मचारियों सहित उनके संपर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है। प्राथमिक जांच में इन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले है। फिर भी सभी को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *