जयपुर, कोविड-19 को हराने के लिए लॉकडाउन से आने वाली सबसे बड़ी परेशानी अर्थ के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ प्रदेश के भामाशाहों से राजकोष में पैसा जमा कराने की अपील कर रहे है तो दूसरी ओर कोविड-19 को हराने के काम में लगे सरकारी कर्मचारियो की हौसला अफजाही बढ़ाते हुए 5 फीसदी डीए बढ़ाने के सरकारी आदेश जारी किए है।
कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2019 से मिलेगा जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक डीए जीपीएफ में जमा होग. मार्च से डीए का नगद भुगतान किया जाएगा. सरकार के इस फैसले से राजकोष पर करीब 400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। सरकार के इस कदम से करीब साढ़े आठ लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा मिलेगा इस बढ़ोतरी के बाद राज्य कर्मचारियों का डीए 12 बढक़र 17 फ़ीसदी हो गया है. राज्य के वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कर्मचारियों की डीए बढ़ाने की बजट घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है। केंद्र सरकार ने करीब 9 महीने पहले ही केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ा दिया था. लेकिन राज्य सरकार ने अपनी माली हालत को देखते हुए डीए बढ़ाने के आदेश जारी नहीं किये थे. अब सरकार के इस आदेश से कर्मचारियों को 8 महीने का एरियर मिलेगा। 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को डीए का नगद भुगतान होगा जबकि 2004 से पूर्व नियुक्त कर्मचारियों का डीए जीपीएफ में जमा होगा।
राजस्थान में कर्मचारियों का 5 फीसदी डीए बढ़ा, 8 लाख कर्मचारियों, पेंशनरों को होगा फायदा
