आसमानी आफत से मप्र के 20 जिलों में गेहूं, चना, सरसों और संतरे की 45 % फसल बर्बाद, सीहोर में बिजली गिरने से दंपत्ति की मौत

भोपाल,मप्र में गुरुवार की रात और आज शुक्रवार को हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। आसमान से आफत की बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इससे खेतों में कटी पड़ी गेहूं, चना और सरसों की फसल दागी हो गई है। वहीं गेहूं की खड़ी फसल तेज हवाओं के कारण खेतों में बिछ गई है। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। करीब 20 जिलों की 45 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है। इस बार किसानों को बम्पर उत्पादन की आशा थी साथ ही अच्छे भाव की उम्मीद थी। लेकिन ऐन मौके पर एक बार फिर मौसम ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। कृषि विभाग के अनुमान के अनुसार, प्रदेश में अरबों रूपए की गेहूं, चना और संतरे की फसल का नुकसान हुआ है। वहीं सीहोर के इछावर में ओले गिरने के बाद खेत में फसल देखने जा रहे पति-पत्नी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
मौसम विभाग ने गुरुवार को ही प्रदेश के मौसम में एकाएक बदलाव के साथ गरज-चमक, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की थी। फिलहाल इंदौर, भोपाल, गुना, ग्वालियर, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, खंडवा, धार, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, राजगढ़, देवास, शिवपुरी, मुरैना, भिंड और श्योपुर में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इन सभी जिलों में खरीफ की फसलों को नुकसान हुआ है। कई जिलों में अभी रुकरुक कर बारिश हो रही है।
45 प्रतिशत फसलों को नुकसान
किसानों के अनुसार लगभग 45 प्रतिशत फसलें खराब हुई है। वर्तमान में किसान विषम परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है। ऐसी स्थिति में प्राकृतिक आपदाओं का दौर जारी है। जिससे किसान आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है। कई किसानों के खेतों की संपूर्ण फसलें गिर गई हैं। किसानों ने सरकार से मांग की है कि वह जल्द से जल्द मुआवजा दे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग ही है कि वे किसानों को राहत देने के लिए तत्काल निर्णय लें।
-सीहोर के इछावर में पति-पत्नी की मौत
गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात से बारिश के साथ गिर रहे हैं। सीहोर जिले के इछावर में खेत में फसल को देखने जा रहे पति-पत्नी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों तड़के खेत देखने के लिए निकले थे। घटना की जानकारी करीब 9 बजे लोगों को उस वक्त लगी जब दूसरे किसान खेत देखने पहुंचे। पति-पत्नी अपने खेत की मुंडेर पर झुलसी अवस्था में मिले। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी। किसान के 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं।
-29 मार्च तक बारिश होने का अनुमान
वहीं राज्य में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। वहीं 28 और 29 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। वहीं 30 मार्च को प्रदेश में आंशिक रूप से बादल रह सकते हैं, जबकि मौसम शुष्क रहेगा।
सरकार ने जिलों से मांगी रिपोर्ट
प्रदेश सरकार ने असमय बारिश और ओला गिरने से बर्बाद हुई फसलों का आकलन करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठककर नुकसान की जल्द से जल्द रिपोर्ट मंगवाने का निर्देश दिया।
इनका कहना है
प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक हुई बारिश व आंधी से किसान भाइयों की फसलो को काफी नुकसान हुआ है। यह उन पर दोहरी मार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह संकट के इस दौर में किसान भाइयों के हित में तत्काल आवश्यक निर्णय ले व उनकी हरसंभव मदद करे।
कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री
बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों का नुकसान हुआ है। मैं स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। किसान भाई चिंता मत कीजिए, फसल के नुकसान को लेकर परेशान मत होइए। मैं संकट की हर घड़ी में आपके साथ खड़ा हूं, इससे भी बाहर निकालकर ले जाऊंगा।
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *