आज़मगढ़, जिला अस्पताल से एक कोरोना संक्रमित ब्यक्ति को परिसर से फरार होने की खबर है। इस मामले को लेकर कोई अधिकारी मुह खोलने को तैयार नही है। बहरहाल जिम्मेदार फरार ब्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में है।अस्पताल सूत्रों ने बताया कि जनपद मऊ से इलाज के लिए लाए गए कोरोना संदिग्ध ब्यक्ति का आज़मगढ़ के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा था कि वह इस बीच अचानक अस्पताल से फरार हो गया। हालांकि इस मामले को लेकर कोई अधिकारी मुह खोलने को तैयार नही है लेकिन जिम्मेदार फरार संदिग्ध के खिलाफ मुकदमे की तैयारी कर रहे है। देखना है जिला प्रशासन इस फरार कोरोना संदिग्ध को कैसे अपने कब्जे में करता है।
आजमगढ़ के अस्पताल से कोरोना संदिग्ध हुआ फरार, मुकदमे की तैयारी
