BJP ने राजभवन में कराई अपने विधायकों की परेड, राज्यपाल ने कहा संवैधानिक अधिकारों की रक्षा मेरी जिम्मेदारी

भोपाल, मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र आज 26 मार्च तक के लिए स्थगित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 106 विधायक राजभवन पहुंचे। वहां पर राज्यपाल के सामने सभी 106 विधायकों की परेड कराकर विधायकों की सूची हस्ताक्षर सहित राज्यपाल को सौंपी गई। राजभवन में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, सचेतक नरोत्तम मिश्रा तथा प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता पुष्पेंद्र कौरव भी राजभवन पहुंचे थे।
राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने भाजपा विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कोई निर्देश सरकार को दिया है। उसका पालन कराने की जिम्मेदारी भी मेरी है। उन्होंने भाजपा विधायकों को भरोसा दिलाया कि वह उचित कार्यवाही करेंगे। भाजपा ने कहा आज पहले दिन सोमवार को कांग्रेस सरकार ने राज्यपाल के आदेश की अवज्ञा करते हुए फ्लोर टेस्ट नहीं कराया। यही नहीं, बल्कि सरकार ने कोरोना वायरस का बहाना लेकर विधानसभा की कार्रवाई 26 मार्च तक के लिये स्थगित कर दी, जबकि अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।भाजपा नेताओं ने कहा बहुमत न होने के कारण ही कमलनाथ सरकार विधानसभा की कार्रवाई से बचकर भागी है और सत्र को अनुचित तरीके से 26 मार्च तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *