नई दिल्ली, कोरोना का असर भारत में देखने के साथ एहतियात के तौर पर कई कदम उठा रहे हैं। वहीं मोदी सरकार भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर सर्तक है। इस बीच ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ट्रेनों से कंबल हटाने का निर्देश दिया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के पीआरओ जेपी मिश्रा के मुताबिक ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कोरोना के खतरे को देखकर (एसी) टायर 1, 2 और 3 ट्रेन के डिब्बों में कंबल हटाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के शौचालयों को भी धोया जाएगा। इसके पहले दिल्ली मेट्रो ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर कदम उठाए थे। दिल्ली मेट्रो ने जागरूकता फैलाने और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ उपाय करने का फैसला किया है। इन उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया है। वहीं कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 85 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इन 85 संक्रमित मामलों में 10 लोगों का इलाज भी किया जा चुका है। वहीं अभी 73 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा 2 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
कोरोना को लेकर रेलवे का कदम ट्रेनों से कंबल हटाने का निर्देश
