विवेक जौहरी को एमपी का नया डीजीपी बनाया गया, वीके सिंह को खेल संचालक बनाया गया

भोपाल, राज्य सरकार ने आज पहले नए मुख्य सचिव का चयन किया और उसके बाद 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक जौहरी को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया वह वीके सिंह का स्थान लेंगे। वीके सिंह को संचालक खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया है। जौहरी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, इसलिए उनके आने तक राजेंद्र कुमार अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
इधर,वर्तमान सीएस एसआर मोहंती 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं। वह विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने आवेदन किया है। गौरतलब है कि 1982 बैच के आईएएस अधिकारी वर्तमान मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने 31 दिसंबर 2018 को कार्यभार संभाला था। गोपाल रेड्डी हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर मध्यप्रदेश आए हैं। हालांकि, प्रदेश में इनसे सीनियर आईएएस अधिकारी भी हैं। लेकिन, मुख्यमंत्री की गुड लिस्ट में गोपाल रेड्डी का ही नाम सबसे ऊपर है। रेड्डी छिंदवाड़ा में कलेक्टर भी रह चुके हैं। हालांकि, रेड्डी भी सितंबर में रिटायर हो रहे हैं। रेड्डी का कार्यकाल 6 महीने का रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *