अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम का नाम अब ‘केम छो ट्रंप’ की जगह ‘नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप’ होगा

नई दिल्ली,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को गुजरात दौरे पर आएंगे। दौरे के पहले गुजरात सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है। डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम को व्यापक रूप देते हुए निर्णय लिया गया है कि उनके कार्यक्रम ‘केम छो ट्रंप’ की जगह जगह अब ‘नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप’ नाम दिया गया है। कार्यक्रम का नाम ‘केम छो ट्रंप’ रखने से लगता था जैसे यह कार्यक्रम केवल गुजरात के लोगों तक ही सीमित है। इस बदलाव के जरिए इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वरूप देने का प्रयास किया गया है। गुजरात के चीफ सेक्रेटरी अनिल मुकीम ने बताया भारत सरकार ने राज्य सरकार को ‘नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप’ थीम के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। इस पर केंद्र के दिशानिर्देश के अनुसार क्रियान्वन होगा। राज्य सरकार को बताया गया है कि वह इससे जुड़ी प्रचार सामग्री में नमस्ते का इस्तेमाल करें। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप के पहले दौरे का सिर्फ गुजरात तक सीमित लगना सही नहीं होता। इसके अलावा, ‘नमस्ते’ को दुनिया भर में भारतीय अभिवादन माना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने कहा, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय की ओर से औपचारिक रूप से ‘नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप’ थीम को मंजूरी देना बाकी है। सूत्र ने कहा कि प्रचार सामाग्रियों जैसे- पोस्टर, होर्डिंग्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की तस्वीर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *