शराबी बाप ने मासूम बेटे की गला घोंटकर की हत्या

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर की तहसील पुवायां के थाना बंडा क्षेत्र के गांव नटियूरा में एक कलयुगी शराबी पिता ने अपनें ही 14 वर्ष के मासूम पुत्र को घर में ही गले में मफरल का फंदा डालकर मार डाला। करीब 15 दिन पहले पति पत्नी का आपस में विवाद हो गया था जहाँ पति रमेश ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी थी जिससे नाराज़ पत्नी रामकली अपने पुत्र रिंकू को लेकर मायके चली गई थी। पुत्र रिंकू अपनीं माँ के साथ ननिहाल में रूक गया जिसके बाद रामेश ने अपने पुत्र को चार दिन पहले अपनें घर वापस बुला लिया जहाँ कल बृहस्पतिवार को रमेश ने पुत्र रिंकू 14 वर्ष को घर में ही मफरल का फंदा गले में डालकर मार डाला।जिसकी मौत की सूचना पर पहुँची पत्नी ने अपनें बेटे के शव को देखकर लिप्ट कर रोनें लगी।अपनें बेटे की मौत की सूचना तत्काल पुलिस को दी जहाँ सूचना पर पहुँची पुलिस ने कातिल बाप रामेश को गांव के बाहर से पकड़ लिया है।
वहीं पत्नी का आरोप है कि उसके पति और उसके भाई कच्ची शराब का कारोबार करते हैं।जिसके चलते उसके पति उसे मारते पीटते थे जिसकी वजह से वह अपने बेटे को लेकर अपनें मायके चली गई। जहाँ दो दिन बाद उसके बेटे रिंकू को घर वापस बुला लिया और फिर शराब के नशे में बेटे का मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी। तो वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनें के बाद ही कार्यवाही करने की बात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *