इंदौर में जीतू सोनी पर 32 मामले दर्ज किये गए, दुबई और मुंबई के कारोबार की भी जांच शुरू

इंदौर, इंदौर पुलिस जीतू सोनी के खिलाफ सघन जांच कर रही है। पुलिस ने जीतू सोनी की गुंडा फाइल तैयार की है। अभी तक उस पर 32 केस दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार पुलिस को मुंबई में जीतू सोनी के तीन बार होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसके साथ ही दुबई में भी उसके कारोबार और कुछ बड़े शेख के साथ कारोबारी रिश्ते होने की जानकारी मिली है। पिछले तीन दशक से इंदौर के बेताज बादशाह जीतू सोनी के खिलाफ एकाएक अपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मानव तस्करी के मामले में अभी तक पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को इंदौर प्रवास में थे। उन्होंने इंदौर में कहा कि मध्यप्रदेश में माफिया राज को पूरी तरह खत्म करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इंदौर की कार्यवाही अब सारे प्रदेश में माफिया के खिलाफ सख्ती के साथ की जाएगी। उधर,जीतू सोनी के छोटे भाई इंदौर सोना-चांदी जवाहरात एसो. के अध्यक्ष हुकम सोनी, उनके पुत्र निखिल, भतीजा जिग्नेश पर पलासिया पुलिस ने केस दर्ज किया। अभी तक की कार्यवाही में सिर्फ बड़े भाई महेंद्र सोनी और परिवार की महिलाएं इस अभियान से बची हैं। अब तक जीतू सोनी का पता नहीं चला है। कहा जा रहा है कि वे बड़ी राजनीतिक हस्ती के जरिये आत्मसमर्पण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *