नई दिल्ली, आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहता है। ईडी की तरफ से विशेष अदालत में अर्जी दाखिल की जाएगी। आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है। साथ ही सीबीआई केस में न्यायिक हिरासत के फैसले को भी चुनौती दी है। सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किया है। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ चिदंबरम की की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें हिरासत में ले कर पूछताछ करना चाहता है। इसके लिए ईडी की तरफ से विशेष अदालत में अर्जी दाखिल की जाएगी। जिसमें ईडी चिदंबरम की हिरासत की मांग करेगा। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है। गौरतलब है कि चिदंबरम को सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किया है। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं।
आईएनएक्स मीडिया केस में चिंदबरम ने हाईकोर्ट से जमानत पाने के लिए दाखिल करेंगे अर्जी
