सागर, संभाग आयुक्त आनंद कुमार शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की बीना की परियोजना अधिकारी श्रीमती शशिकांता नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्रीमती शषिकांता नायक को अपने पदीय दायित्वों/कृत्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।
25 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे डायल 100 को सूचना मिली थी कि आंगनबाड़ी केन्द्र का पोषण आहार अवैधानिक रूप से ले जाया जा रहा है। डायल 100 पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की जाकर बाल विकास परियोजना बीना ग्रामीण अंतर्गत वीर सावरकर वार्ड श्री सुनील कुमार बुधौलिया के घर से 28 बैग तथा उनके घर के सामने खड़े आटो से 18 बैग इस प्रकार कुल 46 बैग पकड़े गए थे। जिनका कुल वजन 852 किग्रा था। श्रीमती शशिकांता नायक द्वारा नियमित रूप से गोदाम निरीक्षण नहीं किया गया। साथ ही वितरण पंजी का अवलोकन भी नहीं किया गया। इस प्रकार श्रीमती शषिकांता नायक परियोजना अधिकारी द्वारा अपने पदीय दायित्वों/कृत्यों के प्रति लापरवाही बरती जाना प्रमाणित हुआ है। श्रीमती नायक का यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण 1965 का उल्लंघन होकर अतः म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत दण्डनीय है।
निलंबन की अवधि मंे श्रीमती नायक का मुख्यालय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास कार्यालय सागर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती नायक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
बीना की परियोजना अधिकारी निलंबित
