ग्वालियर,शहर के थाना हजीरा क्षेत्र के संजय नगर में शराब पीकर गोदाम की छत पर सो रहे एक वाहन चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आदित्यपुरम निवासी भूरा उर्फ अनेक सिंह सिकरवार पेशे से ड्राइवर है और नरेश सिंह सिकरवार की बोलेरो कार चलाता है। बीती रात उसने शराब ज्यादा पी ली थी,जिसके चलते नरेश सिंह ने उसे अपने दोस्त रमाकांत के संजय नगर स्थित गोदाम पर सोने भेज दिया। रात करीब २ बजे भूरा छत से नीचे गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और मृतक के शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
छत से गिरकर वाहन चालक की मौत
