भारत के सामने वेस्टइंडीज की स्थिति कमजोर इशांत शर्मा ने झटके पांच विकेट

एंटीगा,भारतीय तेज बॉलर इशांत शर्मा की जोरदार गेंदबाजी के बल पर भारत ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट में अपनी स्थिति काफी सुदृढ़ कर ली है। शर्मा ने 42 रन देकर वेस्ट इंडीज के पांच बल्लेबाजों को पविलियन भेजा है। शुक्रवार को वेस्ट इंडीज ने भारत के 297 रनों के जवाब में 8 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। वह भारत के स्कोर से 108 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक जेसन होल्डर 10 रन बनाकर खेल रहे थे और मिगुल कमिंस खाता खोले बिना खेल रहे थे। इससे पहले, भारत ने अजिंक्य रहाणे (81) के बाद जडेजा (58) के अर्धशतक से शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बावजूद अपनी पहली पारी में दमदार स्कोर बनाया। जडेजा ने अपनी पारी में 112 गेंदे खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया था अपनी पारी के दौरान इशांत (19) के साथ आठवें विकेट के लिये 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वेस्ट इंडीज की सलामी जोड़ी ने जसप्रीत बुमराह और इशांत को कुशलता से खेला लेकिन शमी ने आते ही भारत को पहली सफलता दिलाई। विराट कोहली ने आठवें ओवर में पहले बदलाव के रूप में शमी को गेंद थमायी जिनकी ऑफ स्टंप से बाहर जाती फुल लेंथ गेंद को जॉन कैंपबेल (23) ने अपने विकेटों पर खेल दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाया क्योंकि शुरू से केवल कैंपबेल ने स्कोर बोर्ड चलायमान रखा था। उनके साथी सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (14) ने एक घंटे से भी अधिक समय तक क्रीज पर जमे रहे लेकिन लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। इशांत ने अपनी ही गेंद पर उनके स्ट्रेट ड्राइव को खूबसूरती में कैच में तब्दील करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
जडेजा ने 17वें ओवर में गेंद संभाली और आते ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे समर्थ ब्रूक्स (11) को लंबी पारी नहीं खेलने दी। उनकी आर्म बॉल को ब्रूक्स समझ नहीं पाए जो उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के पांव से लगकर पहली स्लिप में रहाणे के पास चली गई। स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया। ब्रावो और चेज ने यहां से अच्छी जिम्मेदारी संभाली। ब्रावो ने इस बीच जडेजा पर लॉन्ग ऑन क्षेत्र में खूबसूरत छक्का भी लगाया। इससे पहले भारत ने सुबह छह विकेट पर 203 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे ओवर में ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (24) का विकेट गंवा दिया जो अपने कल के स्कोर में केवल चार रन जोड़ पाए। केमार रोच की गुडलेंथ गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े जैसन होल्डर के पास चली गई। भारत का स्कोर सात विकेट पर 207 रन हो गया तथा जिस तरह से रोच और गैब्रियल हावी होकर गेंदबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगेगी लेकिन जडेजा और इशांत ने गजब का जज्बा दिखाया और कैरेबियाई गेंदबाजों को परेशान कर दिया।
होल्डर ने गेंदबाजी में भी बदलाव किये लेकिन जडेजा और इशांत के मजबूत इरादों के सामने उनकी हर रणनीति नाकाम रही। इन दोनों ने अपने रक्षात्मक कौशल का अच्छा नमूना पेश किया था उठती गेंदों को बड़ी कुशलता से खेलकर वेस्टइंडीज की शॉर्ट पिच गेंदें करने की रणनीति भी नहीं चलने दी। शैनोन गैब्रियल ने आखिर में यॉर्कर पर इशांत का मिडिल स्टंप थर्राकर यह साझेदारी तोड़ी। उन्होंने 62 गेंदें खेली और एक चौका लगाया। शमी (शून्य) हालांकि थोड़ी देर भी नहीं टिक पाए और रोस्टन चेज की गेंद पर वापस कैच दे बैठे लेकिन बुमराह (नाबाद चार) ने जडेजा को अर्धशतक पूरा करने का मौका दिया। जडेजा ने चेज की गेंद पर स्वीपर कवर पर चौका लगाकर 11वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और अगली गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाया। होल्डर की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में वह हवा में लहरा गए और इस तरह से भारतीय पारी का अंत हुआ। वेस्ट इंडीज की तरफ से केमार रोच सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 66 रन देकर चार विकेट लिये। गैब्रियल ने 71 रन देकर तीन, रोस्टन चेज ने 58 रन देकर दो और होल्डर ने 36 रन देकर एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *