रीवा, थाना लौर के अंतर्गत नौढ़ीया बाईपास में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर आगे ट्रक के पीछे जा घुसा जिससे बोलेरो चालक सुनील गुप्ता 35वर्ष और सूरज यादव 58वर्ष को गम्भीर चोटें आई हैं ।ये सभी जिला मऊ गाजीपुर यू पी के रहने वाले हैं ।जानकारी के अनुसार ये सब मैहर दर्शन करने के लिए गए हुए थे,मैहर से लौटते वक्त उक्त घटना देवतालाव के पास हुई ।इस घटना की सूचना लोगों के द्वारा 108 एम्बुलेंस और 100 डायल लौर को दी गई,सूचना मिलने पर तत्काल लौर 108 एम्बुलेंस पायलट कपिध्वज सिंह के द्वारा पहुचाई गई ,घटना स्थल पर पहुंचने के बाद एम्बुलेंस प्रभारी रत्नेश पांडे और पायलट के, डी सिंह द्वारा आवस्यक प्राथमिक उपचार करने के बाद,घायलों की हालत नाजुक देखते हुए संजय गांधी हॉस्पिटल रींवा में दाख़िल कराया गया ।यहाँ पर बता दें कि इस पूरे घटना क्रम में बोलेरो चालक की लापरवाही सामने आयी है ।ट्रक चालक डर के कारण ट्रक छोड़ कर भाग गया ।
यूपी के गाजीपुर से मैहर दर्शन करने आये परिवार की गाड़ी ट्रक से भिड़ी , दो लोग घायल
