नई दिल्ली, सुपरहिट टीवी शो कसौटी जिंदगी की-सीजन 1 फेम श्वेता तिवारी टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री है। श्वेता तिवारी भले ही इन दिनों लाइम लाइट से दूर हैं लेकिन अपनी पर्सनल बातों को लेकर एक वह फिर खबरों में छा गई हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते अभिनव को गिरफ्तार कर लिया है। श्वेता की मुताबिक अभिनव ने उनकी बेटी पलक के साथ मारपीट भी की। इसी बीच दोनों मां-बेटी को पुलिस थाने के बाहर के बाहर देखा गया जहां वह दोनों जोर जोर से रोती नजर आई थीं। 38 साल के अभिनव कोहली श्वेता और उनकी बेटी पलक के साथ अक्सर बद्तमीजी करते रहते हैं लेकिन अब जब उन्होंने बिना सोचे समझे पलक पर हाथ उठाया तो श्वेता ने मामला पुलिस तक ले जाना ही बेहतर समझा। एक और रिपोर्ट की मानें तो अभिनव पलक पर अभद्र टिप्पणियां करते थे और उनके फोन में भी इस तरह की चीजें दिख जाती थीं। दुखद है कि श्वेता तिवारी एक बार फिर से घरेलू हिंसा की शिकार हुई हैं। इससे पहले भी उनके पति राजा चौधरी ने उनके साथ शराब के नशे में मारपीट की थी। जिसके बाद श्वेता ने राजा से तलाक ले लिया था।
घरेलू हिंसा के आरोप में अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने पति कोहली को भेजा जेल
