मुंबई में पिछले 22 सालों में चौथी बार हुई है भारी बारिश

मुंबई, मुंबई में हो रही भारी बारिश नया-नया कीर्तिमान भी बना रही है. पिछले महीने 26 जुलाई को हुई मसूलाधार बारिश ने 14 साल का रेकार्ड तोडा था वहीं शनिवार-रविवार को हुई भारी बारिश ने 22 साल का रेकार्ड ब्रेक किया है. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, 22 सालों में यह चौथी बार है जब 24 घंटों में 200 एमएम से अधिक बारिश दर्ज हुई है. शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक मुंबई शहर में 142 एमएम, जबकि उपनगर में 204 एमएम बारिश हुई. इससे पहले 2017 में एक दिन में 331.4, 2011 में 232.6 और 1997 में 346.2 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार तक मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी. बारिश के आंकड़ों के अनुसार, शहर की तुलना में उपनगर में अधिक बारिश हुई है. मालाड, में 24 घंटों में सबसे अधिक 400 एमएम बारिश हुई, वहीं पवई और मुलुंड में भी 350 एमएम या उससे अधिक बारिश हुई. मौसम विभाग ने 6 अगस्त से पीले रंग में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इसका मतलब इस दौरान भारी बारिश की कम संभावना है. एक्टिव मॉनसून के चलते पूरे महानगर में जारी मूसलाधार बारिश का असर दिख रहा है. यही वजह है कि मुंबई में कम समय में अधिक बारिश हुई है. रविवार शाम तक उपनगर में 2394 एमएम बारिश हो चुकी थी, जो पूरे सीजन की 95 प्रतिशत बारिश है. बता दें कि अभी मॉनसून के तकरीबन दो महीने बाकी हैं, जबकि सीजन की पूरी बारिश का आंकड़ा केवल 5 प्रतिशत कम है. ऐसे में विशेषज्ञों ने इस बार अतिरिक्त बारिश की उम्मीद जताई है. वहीं भारी बारिश के कारण रविवार को 13 जगहों पर शॉर्ट- सर्किट और 14 जगहों पर पेड़ या उसके हिस्से गिरने के मामले सामने आएं. इसके अलावा गोरेगांव में भी घर का हिस्से गिरने से 4 लोग उसकी चपेट में आ गए, जिनका पास के बीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *