इटली में छुट्टियां मना रही शिल्पा शेट्टी ज्वालामुखी के पास से गुजरी

मुंबई, बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों इटली में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जलता हुआ यानी लाइव ज्वालामुखी नजर आ रहा है। दरअसल यह ज्वालामुखी विसुवियस माउंट है, जो नेपल्स, इटली से 9 किलोमीटर दूर है। शि ल्पा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘कितनी बार कह सकते हैं कि मैं लाइव/ऐक्टिव ज्वालामुखी के पास से गुजरा/गुजरी! मैं गुजरी हूं। नेपल्स में एंट्री करते हुए। वैसे तो इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही लोगों ने खूब लाइक्स और कॉमेंट किए और महज कुछ घंटों में 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले। हालांकि, जिनका कॉमेंट सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वह थीं फराह खान। फराह खान ने शिल्पा की इस तस्वीर पर कॉमेंट करते लिखा है, ‘ज्वालामुखी के आगे भी एक ज्वालामुखी है।’ वरुण धवन ने इस तस्वीर पर फायर वाली इमोजी के साथ कॉमेंट किया है। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि ऐक्‍टर दिलजीत दोसांझ ने यामी गौतम के साथ एक कॉमिडी फिल्‍म साइन की है और तब प्रड्यूसर रमेश तौरानी बताया था कि फिल्‍म में एक और ऐक्‍ट्रेस अहम किरदार में दिखेगी। अब खबर आई है कि शिल्पा शेट्टी इस फिल्म के लिए चुनी गई हैं। इस डिवेलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘शिल्‍पा फिल्‍म में राइटर का रोल अदा कर रही हैं। लंदन और ग्रीस में एक महीने की छुट्टी मनाने के बाद वह अगस्‍त के पहले हफ्ते में मुंबई लौट आएंगी और फिर तुरंत फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगी। शिल्‍पा इसे लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं।’ यहां बता दें कि शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव हैं और अपने अकाउंट पर ऐसी-ऐसी तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं, जिसे देखकर किसी को भी जलन महसूस हो। शिल्पा अक्सर ट्रैवल करती रहती हैं और नई-नई चीजें एक्सप्लोर करती हैं, जिसकी तस्वीरें और विडियो पोस्ट करना वह कभी मिस नहीं करतीं फिर चाहे वह किसी खास जगह का विडियो हो, जानवरों या पक्षियों का या फिर किसी खास डिश का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *