भोपाल, मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज विधानसभा में ‘सोच बदलें-जीवन बदलें’ पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने पुस्तक की विषय-वस्तु की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक युवाओं को सही दिशा देने और उन्हें सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगी।
पूर्व सांसद एवं समाज सेवी डॉ. अनिल शास्त्री ने कहा कि यह पुस्तक युवा पीढ़ी की नकरात्मक सोच को सकारात्मक दिशा में ले जाने में सहायक होगी। पुस्तक के लेखक रवि सक्सेना ने बताया कि आज युवा पीढ़ी में आ रहे भटकाव को रोकने और उन्हें रचनात्मकता से जोड़ने के उद्देश्य से इस पुस्तक को लिखा गया है। इस मौके पर वाणिज्यिक कर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव और श्रीमती शोभा ओझा, नरेन्द्र सलूजा, श्रीमती मीना सिंह एवं आर.पी. सिंह उपस्थित थे।
रवि सक्सेना की पुस्तक “सोच बदलें-जीवन बदलें” का मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन
