बेंगलुरु, कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि राज्य में अब विकास का नया दौर शुरू होगा। विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा, ‘कर्नाटक की जनता कुमारस्वामी सरकार से त्रस्त थी। मैं कर्नाटक के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि राज्य में अब विकास का नया दौर शुरू होगा।’ उधर, एचडी कुमारस्वामी ने गवर्नर वजुभाई वाला से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया।
बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में हम उन्हें अधिक महत्व देंगे। उनके हित में जल्दी ही जरूरी फैसले लेंगे। कर्नाटक भाजपा ने इस जीत को लेकर ट्वीट किया, ‘यह कर्नाटक के लोगों की जीत है। यह भ्रष्ट और अपवित्र गठबंधन के दौर का अंत है। हम लोगों को स्थिर और मजबूत सरकार देने का वादा करते हैं। हम मिलकर एक बार फिर से कर्नाटक को समृद्ध राज्य बनाएंगे।’
वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश शेट्टार ने कहा ‘बागी विधायकों के इस्तीफे स्पीकर ने अब तक स्वीकार नहीं किए हैं। उनके इस्तीफों पर फैसले के बाद वे तय कर सकते हैं कि उन्हें भाजपा में आना है या नहीं। मौजूदा परिदृश्य में भाजपा के पास 105 विधायक हैं, जो कि बहुमत है। हम राज्य में स्थिर सरकार बनाएंगे। विश्वास मत प्रस्ताव में जीतने के साथ ही बेंगलुरु स्थित भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।’
कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद बोले येदियुरप्पा अब विकास का नया दौर शुरू होगा
