MP के 32 जिलों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी जारी की

भोपाल, मध्यप्रदेश के मौसम में आगामी चौबीस घंटों के दौरान बड़ा खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने गरज चमक के बीच कई स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। गौरतलब है कि रविवार को शाम और रात को हल्की बारिश के दौरान बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को मौसम विज्ञान भोपाल केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के करीब 32 जिलों में गरज चमक के दौरान बिजली गिर सकती है।
इन जिलों में बिजली गिरने का खतरा
झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, सिवनी, कटनी, छिंदवाड़ा, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, अनूपपुर, शहड़ोल एवं डिंडोरी।
ऐसे चलता है पता
आईआईटीएम पुणे ने एक उपकरण बनाया है, जो गरज चमक की स्थिति बनने पर बिजली गिरने की संभावनाओं की जानकारी देता है। मौसम विभाग में इसका उपयोग जून महीने से होने लगा है। बिजली तभी गिरती है जब गरज चमक की स्थिति बनती है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग जनहित में गरज चमक के दौरान बिजली गिरने की संभावना की चेतावनी जारी करने लगा है।
ऐसे करें बचाव
बरसात के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े ना हो
धातु से बने उपकरण साथ न रखें
किसी सुरक्षित भवन में आश्रय लें
विद्युत उपकरणों का उपयोग ना करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *