भोपाल, राज्य विधानसभा में आज दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित एवं मप्र विधानसभा के भूतपूर्व सदस्य नेमीचंद जैन को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही कल मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में आज जैसे ही प्रश्नोत्तरकाल शुरु हुआ, विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति द्वारा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित एवं मप्र विधानसभा के भूतपूर्व सदस्य नेमीचंद जैन के निधन का उल्लेख किया। दिवंगतों को श्रदधांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वर्गीय श्रीमती दीक्षित के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे कुशल राजनेता ही नहीं, समाजसेवक भी थी। उनके नेत्रत्व में दिल्ली राज्य ने चहुमुंखी एवं सुनियोजित विकास किया। उनकी नेत्रत्व क्षमता और दूरद्रष्टि का ही परिणाम है जो कि दिल्ली मेट्रो और फलाई ओव्हर पूरे देश के लिए मिशाल है। उन्होंने कहा कि वे देश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री जिन्होंने दिल्ली जैसा राज्य पर पूरे 15 साल राज्य किया। उन्होंने कहा कि शीला जी पर कोई भी नेता या मंत्री नाराज नहीं होता था उनका स्वभाव ही ऐसा था। स्वर्गीय नेमीचंद जैन को श्रदधांजलि अर्पित करते हुए सीएम ने कहा कि स्वर्गीय जैन सक्रिय समाज सेवक रहे हैं, उन्होंने कहा कि हालांकि श्री जैन जब मप्र विधानसभा के सदस्य थे तो उनके मेरा कोई संपर्क नहीं था।
उनके बाद श्रदधांजलि देते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने श्रीमती शीला दीक्षित पंजाब में पैदा हुई, उप्र में विवाह हुआ और राजनीति दिल्ली में की। वे इस तरह से तीन राज्यों से जुडकर इस मुकाम पर पहुंचने वाली पहली महिला नेत्री थी। उन्होंने कहा कि उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई, इसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है। वे अच्छे और श्रेष्ठ परिवार से राजनीति में आई थी। उनका दिल्ली के आधुनिकीकरण में बडा योगदान रहा। स्वर्गीय नेमीचंद जैन को श्रदधांजलि अर्पित करते हुए श्री भार्गव ने कहा कि विधानसभा में मेरे साथ रहे हैं। उन्होंने सहकारिता क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है। मीसाबंदी भी रहे, जेल की हवा भी खाई। उनके परिवार को यह गहन दूख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। तदोपरांत सदन द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद विस अध्यक्ष प्रजापति द्वारा विधानसभा की कार्यवाही कल मंगलवार तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
मध्यप्रदेश विधानसभा में याद किये गए शीला दीक्षित और नेमीचन्द्र जैन
