गुना-अशोकनगर संसदीय सीट से सिंधिया ने भरा नामांकन फार्म

अशोकनगर, गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शनिवार को शिवपुरी पहुंचकर अपना नामांकन फार्म दाखिल किया गया। इस दौरान अशोकनगर से 1200 वाहनों में करीब 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शिवपुरी पहुंचे। इस दौरान चुनावी रैली में शामिल होने जाने वाले कांग्रेसजनों का उत्साह चरम पर रहा।
सिंधिया के काफिले में हजारों की संख्या में वाहन मौजूद रहे। नामांकन भरने के दौरान प्रदेश भर के बड़े नेता शिवपुरी पहुंचे, इतना ही नही जगह-जगह भारी तादात में पुलिस प्रशासन भी नजर आया। काफिले के दौरान सिंधिया ने समर्थकों का अभिवादन किया, तो वहीं समर्थकों ने जगह-जगह फूल मालाओं से सिंधिया का स्वागत किया गया। कांग्रेसजनों का कहना है कि इस बार श्री सिंधिया इतिहास रच देगें गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा। शनिवार सुबह शहर से शिवपुरी के लिए निकले वाहनों को देखकर चुनावी रंगत साफ दिखाई दी। श्री सिंधिया नामांकन पत्र दाखित करने के बाद वह एक आमसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि में सौभाग्यशाली हूं की मेने गुना से नामांकन भरा है और मेरा एक ही सपना रहा है कि इस क्षेत्र का विकास एवं प्रगती। साथ ही साथ ये भी कहा कि ये चुनाव गुना और शिवपुरी का ही नही समूचे देश में बदलाव का है इसके साथ उन्होंने दबे शब्दों में अपनी जीत होना भी सुनिश्चित कर दीया। इतना ही नही उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस देश के मुख्य मुद्दे किसान, नौजवान, महिलाएं इन मुद्दो को लेकर भाजपा भटकने की कोशिश में लगी हुई है उन्होने कहा की अपनी अंतर आत्मा की सुनते हुए बीजेपी का बोरिया बिस्तर बांध के बाहर निकल दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *