मुंबई, लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. शिवसेना ने कुल 21 नामों की सूची जारी कर दी है जिसमें 17 मौजूदा सांसद है और चार नए लोगों को टिकट दिया गया है. वहीं सातारा और पालघर लोकसभा सीट पर सस्पेंस अभी बरकरार है. शिवसेना ने उस्मानाबाद लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद रविन्द्र गायकवाड़ का टिकट काटा और उनके जगह पर ओमराजे निम्बालकर को टिकट दिया है. बता दें कि रविन्द्र गायकवाड़ साल 2017 में एयर इंडिया विवादों के चलते काफी सुर्खियों में आए थे जिसमें उनके ऊपर एयर इंडिया के अधिकारी से बदसलूकी का आरोप लगा था जिसके बाद एयर इंडिया और अन्य विमानन कंपनियों ने उनकी हवाई यात्रा पर पाबंदी लगा दी थी. जिन्हें टिकट दिया गया है उनके नाम हैं- 1) दक्षिण मुंबई- अरविंद सावंत, 2) दक्षिण मध्य मुंबई- राहुल शेवाले, 3) उत्तर पश्चिम- गजानन कीर्तिकर, 4) ठाणे- राजन विचारे, 5) कल्याण- श्रीकांत शिंदे, 6) रायगढ़- अनंत गिते, 7) रत्नागिरी सिंधुदुर्ग- विनायक राऊत, 8) कोल्हापूर – संजय मंडलिक, 9) हातकणंगले- धैर्यशिल माने, 10) नाशिक- हेमंत गोडसे, 11) शिर्डी- सदाशिव लोखंडे, 12) शिरुर- शिवाजीराव आढळराव-पाटील, 13) औरंगाबाद- चंद्रकांत खैरे, 14) यवतमाल-वाशिम- भावना गवली, 15) बुलढाणा- प्रतापराव जाधव, 16) रामटेक- कृपाल तुमाने, 17) अमरावती- आनंदराव अडसूल, 18) परभणी- संजय जाधव, 19) मावल- श्रीरंग बारणे, 20) हिंगोली-हेमंत पाटील, 21) उस्मानाबाद-ओमराजे निंबालकर.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीट है जिसमें बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगी. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएगी. महाराष्ट्र की रणनीति की सारी ज़िम्मेदारी नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को दी है. बता दें कि 2014 में बीजेपी-शिवसेना राज्य की 48 में से 41 सीटों पर जीतने में कामयाब हुई थी.
महाराष्ट्र से शिवसेना ने जारी किये 21 उम्मीदवारों की पहली सूची
