किम जोंग उन और राष्ट्रपति ट्रंप ने भेंट के बाद साथ में किया डिनर

हनोई, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आठ महीने पहले अपनी पिछली बैठक में हुई वार्ता को आगे बढ़ाने के मकसद से हनोई में वार्ता के लिए लगातार दूसरे दिन बैठक की। दोनों नेताओं के बीच सिंगापुर में पहली ऐतिहासिक बैठक हुई थी। विश्लेषकों का कहना है कि हनोई में उनकी दूसरी बैठक में ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रंप किसी भी बड़ी सफलता की उम्मीद नहीं जगाना चाहते और इसीकारण उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। मैं किसी को टेस्ट करने भी नहीं जा रहा। दोनों ने हनोई के मेट्रोपोल होटल में मुलाकात के साथ पहली बार साथ में डिनर भी किया। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन में पत्रकारों को पहले ही बता दिया था कि दोनों नेता साथ में खाना भी खाएंगे। डिनर के दौरान उनके करीबी सलाहकार साथ रहे। उन्होंने कहा कि परिणाम लंबे समय में मिलेगा।
दोनों नेता बैठक करने के बाद स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजे एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करेगा। ट्रंप शाम को वियतनाम के लिए रवाना होने से पहले प्रेसवार्ता को संबोधित करने वाले हैं, जबकि किम देश की यात्रा पूरी करने के बाद इस सप्ताहांत में रवाना होने वाले है। बता दें कि बुधवार को ट्रंप की किम जोंग उन से दूसरी मुलाकात वियतनाम में उसी जगह हुई जहां करीब 46 साल पहले 18 दिसंबर 1972 में अमेरिका के दो बी-52 लड़ाकू विमानों ने बम गिराए थे। इससे पहले ट्रंप और किम करीब 8 माह पहले 12 जून 2018 को सिंगापुर में पहली बार मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *