बिलासपुर, चकरभाठा के ग्राम धमनी शासकीय स्कूल के 8 बच्चे रतनजोत खाकर बीमार हो गये, जिन्हें इलाज़ के लिये सिम्स में भर्ती कराया गया है। इस घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार चकरभाठा के ग्राम धमनी के प्राथमिक विद्यालय के बच्चे कल स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर आ रहे थे।तभी गांव के पास ही रतनजोत लगा हुआ था। जिसमे से एक बच्चे ने बीज खा लिया उसने बाकी बच्चो को भी रतनजोत खाने के लिये बुलाया।और सभी बच्चों ने बीज खा लिया।जिसके बाद सभी अपने घर चले गये देर रात बच्चों को उल्टी होने लगी व चक्कर आने लगा।जिस पर परिजन रात में ही 8 बच्चो को लेकर सिम्स पहुँचे। जहा सिम्स के चिल्ड्रन वार्ड में सूर्या पिता सूरज सूर्यवंशी 8 वर्ष सृष्टि पिता सरजू सूर्यवंशी 9 वर्ष निशा पिता सालिकराम सूर्यवंशी 9 वर्ष हिना पिता विश्वनाथ ९ वर्ष सालिकराम पिता सरजू 5 वर्ष प्रतिछा पिता दीनदयाल सूर्यवंशी 9 वर्ष काजल पिता दीनदयाल 12 वर्ष तनिष्का पिता चन्द्रप्रकाश सूर्यवंशी सभी धमनी चकरभाठा गांव के भर्ती है।सिम्स में भर्ती सभी बच्चो की स्थिति सामान्य है। वही दो बच्चो को छुट्टी दे दी गई है।