भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार दोपहर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पर कमला नगर इलाके मे स्थित डेम पर हुए विवाद के दोरान तीन युवको ने हमला करते हुए उनपर पत्थर से वार कर दिया। हमले में नेता प्रतिपक्ष घायल हो गए जिन्हे तुरंत ही उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही इस घटना के बाद जहॉगिराबाद थाना इलाके मे हमला करने वाले एक आरोपी पर भी नेता प्रतिपक्ष के गुस्साये सर्मथको ने हमला कर जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर अपने परिचित अकबर ओर उसके साथी जुगनू के साथ कलियासोत डेम पर गये थे। अकबर ने पुलिस को बताया डेम पर मछली निकालने का ठेका देवमणि नामक व्यक्ति के पास था। बीते दिनो सरकारी नियमो के चलते डेम का ठेका कैंसिल हो जाने पर वो काम पर नही जा रहे थे। इसी दोरान उन्हे शनिवार को पता लगा कि डेम के किनारे खडी उनकी नाव ओर जाल का उपयोग कर देवमणि के आदमी डेम से मछलिया निकाल रहे हे। फरियादी अगबर ने पुलिस को आगे बताया कि इसकी शिकायत उन्होने नेता प्रतिपक्ष सगीर से कि जिसके बाद वो विवाद सुलझाने के लिये उनके साथ वहां पहुंचे थे। आरोप है कि बातचीत के अचानक कई लोग वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। दोनों के बीच नोंकझोंक होने लगी, इसी बीच देवमणि, लतीफ ओर सुभाष नामक आरोपियो ने उनके साथ मारपीट शुरु करते हुए सगीर पर पत्थर मारकर वार कर दिया। हमले मे घायल सगीर को साथ गये लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, कमलानगर थाने में मामले कि एफआईआर दर्ज की गई। वही खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष से मारपीट के बाद आरोपियो मे शामिल ओर मछली ठेकेदार सुभाष रैकवार के साथ जहॉगिराबाद इलाके मे नेता प्रतिपक्ष के सर्मथको ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट मे सुभाष् पर धारदार हथियार से हमला किये जाने कि खबर है, जिसमे उसे चोटे आई है। मारपीट मे घायल सुभाष शिकायत दर्ज कराने जहॉगिराबाद थाने पहुंचा है। बताया गया है कि घायल सुभाष भाजपा नेता है ओर पूर्व मे भाजप के टिकट पर बुधवारा क्षेत्र से पार्षद का चुनावा भी लड चुका है। पुलिस मामले मे आगे कि कार्यवाही मे जुटी है।
भोपाल ननि के नेता प्रतिपक्ष सगीर के साथ मारपीट,हमलावर की भी हुई पिटाई
